COVID-19 India Tracker Live, Coronavirus in Latest News Live Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृतकों की संख्या 826 तक पहुंचने की जानकारी देते हुये बताया कि इसके संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 26,917 हो गयी है। मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, संक्रमित मरीजों में इलाज के बाद 5913 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इसके साथ ही संक्रमण से ठीक हुये मरीजों का प्रतिशत भी बढ़कर 21.90 हो गया है। इसके अनुसार कोरोना के संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिये देशव्यापी स्तर पर किये जा रहे उपायों की मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों के साथ मिलकर शीर्ष स्तर पर निरंतर समीक्षा एवं निगरानी की जा रही है। इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली स्थित एम्स में ट्रॉमा सेंटर का दौरा कर इसमें कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधाओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि एम्स स्थित ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया है। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से कुछ कोरोना मरीजों से बात कर उनका हालचाल जाना। पिछले 24 घंटे में देशभर में 47 लोगों की मौत हुई, जबकि 1975 नए मामले सामने आए हैं।
0 टिप्पणियाँ