Subscribe Us

header ads

राजस्थान मे कोरोना के 8693 मामले, 194 की मौत

Rajasthan Coronavirus India 🆕

 

 राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। प्रदेश के सभी 33 जिले कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं। आज का सुबह 10.30 बजे तक 76 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।जयपुर 21, धौलपुर 5, टोंक 1, भरतपुर 12, झुंझुनू 7, अजमेर 3, झालावाड़ 14, कोटा 6, राजसमंद 5, उदयपुर 2, इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8693 है। राज्य में कुल मृत्यु 194 हो गया है।


शनिवार को 49 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं 1 की मौत हुई । इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8414 पहुंच गई। मौतों का कुल आंकड़ा 185 हो गया। अब तक 5290 रिकवर हुए हैं, इनमें से 4585 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 2939 एक्टिव केस बचे हैं।

उधर शनिवार को शासन सचिवालय का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह अधिकारी राज्य स्तरीय वॉर रूम में कार्यरत था। इससे पहले शुक्रवार को भी एक कर्मचारी संक्रमित मिला था। दो दिन में दो लोगों के संक्रमित मिलने के बाद सचिवालय में हडकंप मच गया। एक बिल्डिंग शुक्रवार को सीज की गई थी और एक हिस्सा शनिवार को सीज किया गया। सचिवालय में मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य एवं समस्त आईएएस अधिकारी बैठते हैं, ऐसे में पूरे भवन को सेनेटाइज किया जा रहा है। यह काम लगातार दो दिन तक चलेगाचलेगा

मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा

कोरोना मरीजों के अस्पताल पहुंचने से पहले हो रही मौतों के मामले अब कारणों का पता लगाया जाएगा। इसके लिए समीक्षा समिति गठित की जाएगी। समिति पता करेगी कि किन कारणों से मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके। इसके लिए चिकित्सा विभाग ने तैयारी कर ली है। सभी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मृतक के परिजनों को शामिल किया जाएगा।

डॉक्टर संक्रमित मिला

भरतपुर के राजकीय जनाना अस्पताल में कार्यरत गायनी के वरिष्ठ डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिला है। शनिवार को डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन ने तय किया है कि डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। भीलवाड़ा में एक महिला सफाई कर्मचारी पॉजिटिव मिली है।

जिलावार संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1934 केस जयपुर में हैं। अजमेर में 329, अलवर में 53, बांसवाड़ा मं 85, बांरा में 9, बाड़मेर में 96, भरतपुर में 212, भीलवाड़ा में 139, बीकानेर में 103, बूंदी में 2, चित्तोडगढ़ में 156, चूरू में 104, दौसा में 50, धौलपुर में 53, डूंगरपुर में 339, गंगानगर में 6, हनुमानगढ़ में 30, जैसलमेर में 72, जालौर में 155, झालावाड़ में 249, झुंझुनूं में 123, जोधपुर में 1442, करौली में 15, कोटा में 448, नागौर में 444, पाली में 414, प्रतापगढ़ में 13, राजसमंद में135, सवाईमाधोपुर में 20, सीकर में 187, सिरोही में 147, टोंक में 163, उदयपुर में 540 पॉजिटिव मिले हैं। बीएसएफ के 50 जवान व ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग पॉजिटिव मिले थे, ये सभी स्वस्थ हो गए ।

अब तक 185 लोगों की मौत


प्रदेश में कोरोना से अब तक 185 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 93 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, झुंझुनू दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ