Subscribe Us

header ads

Coronavirus: चंडीगढ़ में चार और पॉजिटिव केस मिले, अब संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 40

कोरोनावायरस.,.. 


सोमवार सुबह चंडीगढ़ के लिए फिर बुरी खबर आई। दरअसल, चार और लोगों को कोरोना संक्रमण हो गया है। अब शहर में कुल 40 केस हो गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा है। एक हरियाणा सरकार का कर्मचारी है। बाकी मामलों में सेक्टर 21 निवासी 24 वर्षीय युवक, सेक्टर 49सी निवासी 30 वर्षीय महिला व बापूधाम फेस 1 निवासी 55 वर्षीय अधेड़ बताया जा रहा है। इनमें दो जीएमसीएच-32 के डॉक्टर व एक स्टाफ नर्स है।

अंबाला निवासी महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उसे किडनी के इलाज के लिए जीएमसीएच 32 में भर्ती कराया गया थ।

बता दें कि शहर के लिए रविवार का दिन भी काफी खराब रहा था। एक दिन में छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन के अधिकारियों में खलबली मची रही। यह एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस आने वाला दिन बन गया है। इन मरीजों में बापूधाम कॉलोनी के पॉजिटिव मरीज की छह माह की बच्ची सहित परिवार के चार अन्य सदस्य शामिल हैं।

बापूधाम निवासी जीएमसीएच के ओटी अटेंडेंट के पिता की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। रविवार को उसकी 6 माह की बेटी,  मां (48), दो बहन क्रमशः (28), (24) वर्ष भी पॉजिटिव मिलीं। देर शाम सभी को पीजीआई के कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया। वार्ड अटेंडेंट का भाई सुरक्षित है। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

रविवार को जीएमसीएच-32 के इमरजेंसी वार्ड में तैनात 25 वर्षीय पुरुष नर्सिंग स्टाफ व पीजीआई की 26 वर्षीय एक नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। ऐसे में महज तीन दिन में शहर में कोरोना के नौ पॉजिटिव मरीज मिलने से चिंता बढ़ने लगी है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन मिलकर बचाव की नई रणनीति तैयार कर रहे हैं।
विज्ञापन

चंडीगढ़ में कब कब मिले मरीज
18 मार्च को पहले मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई
20 मार्च को उस मरीज के सम्पर्क में आये उसके भाई, कुक और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
20 मार्च को ही यूके से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
25 मार्च को दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई

28 मार्च को उस युवक की माँ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, कनाडा से लौटे दम्पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
30 मार्च को 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई
31 मार्च को 2 मरीजों में हुई कोरोना की पुष्टि
1 अप्रैल को सेक्टर 35 निवासी एक मरीज में हुई कोरोना की पुष्टि

2 अप्रैल को सेक्टर 33 निवासी 59 साल की महिला और 10 माह की बच्ची में कोरोना की हुई पुष्टि
10 अप्रैल को सेक्टर 37 सी निवासी पीयू के प्रोफेसर में कोरोना की हुई पुष्टि
12 अप्रैल को सेक्टर 37 सी निवासी पीयू के प्रोफेसर की सास और 8 साल की बेटी में हुई कोरोना की पुष्टि
17 अप्रैल को पीजीआई में काम करने वाले एक हेल्थ वर्कर और सेक्टर 30 निवासी महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

19 अप्रैल को सेक्टर 30 निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला के पति, बेटे और पोती में कोरोना की पुष्टि
20 अप्रैल को सेक्टर 18 निवासी 82 साल की वृद्धा में हुई कोरोना की पुष्टि
24 अप्रैल को बापूधाम कॉलोनी निवासी युवक में हुई कोरोना की पुष्टि
25 अप्रैल को मौलीजागरां निवासी जीएमसीएच के ओटी अटेंडेंट में हुई कोरोना की पुष्टि

25 अप्रैल को ही नरेंद्र के पिता में कोरोना की पुष्टि हुई
26 अप्रैल को बापूधाम के एक परिवार के 4 सदस्यों के साथ ही जीएमसीएच व पीजीआई के एक एक नर्सिंग स्टाफ में हुई कोरोना की पुष्टि
27 अप्रैल को बापूधाम निवासी एक और सेक्टर 21 व 49सी निवासी युवक व महिला में कोरोना की पुष्टि

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ