COVID-19 Updates: मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 46711 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3875 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है.
![]() |
| Add captionCoronavirus India : कोरोना के खिलाफ जारी है जंग |
नई दिल्ली: Coronavirus (COVID-19) Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों के आंकड़े में हर दिन काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 46 हजार पार कर गया है. मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 46711 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3875 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1583 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 13161 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन के इस चरण में कुछ रियायतें भी दी गईं हैं.
कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी लाइव अपडेट :
आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 630 पर पहुंची
पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को नौ और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब यहां इस महामारी के मामले 630 हो गये हैं. जिलाधिकारी से जुड़े जिला सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोनावायरस संक्रमण के 33 नए मामले आए सामने
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोनावायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद इस क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या 665 तक पहुंच गई है: बृहन्मुंबई नगर निगम अधिकारी
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले, संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 741 पर पहुंचे: अधिकारी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के बाहर फंसे भारतीय नागरिकों की आवाजाही के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की.
नोएडा में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 192 हुई
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के पॉजिटिव मामले आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार को भी यहां 13 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 192 हो गई. वहीं मंगलवार को ठीक होने पर 7 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. यहां अब तक कुल 109 लोग ठीक हो चुके हैं.
May 05, 2020 17:58 (IST)
पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में सात व्यक्तियों की कोरोना से मौत, मृतक संख्या 68 हुई : गृह सचिव ए. बंद्योपाध्याय
देश में कोरोना का बढ़ता कहर, 46 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटे में 194 लोगों की मौत
मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 46711 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3875 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1583 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 13161 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
विदेशों से लाए जाने वालों की भुगतान दर तय, सरकार ने दी जानकारी
विदेशों में फंसे भारतीयों को विशेष विमान से वापस आने के लिए देना होगा किराया, यूरोप से आने के लिए 50000 रुपये और अमेरिका से लौटने के लिए 1 लाख रुपये की दर तय. केंद्र सरकार ने दी जानकारी.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 61 पहुंची
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है. प्रदेश सरकार द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी 21 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के 39 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.
श्रीलंका में कोरोना वायरस से संक्रमित जिन 548 लोगों का इलाज जारी है, उनमें से 327 नौसैन्य कर्मी एवं अधिकारी हैं. अधिकारियों ने बताया कि इनके 1,008 रिश्तेदारों को पृथक भी किया गया है.
कोविड-19 : गुतारेस ने कहा कि ‘सब के सुरक्षित होने तक हम सुरक्षित नहीं’
संयुक्त राष्ट्र् के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर फतह हासिल करने के लिए इतिहास में अब तक के सबसे बड़े जन स्वास्थ्य प्रयास की जरूरत है क्योंकि यह परस्पर संबंधित विश्व है जहां, "जब तक कि सब लोग सुरक्षित न हो जाएं, हममें से कोई सुरक्षित नहीं है."
दिल्ली में सेना के आर आर अस्पताल में सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत कर्मियों समेत 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए: अधिकारी.
उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान सभी के लिये खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करने का केन्द्र और राज्यों को निर्देश देने के लिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की याचिका पर मंगलवार को विचार करने से इंकार कर दिया. न्यायालय ने जयराम रमेश से कहा कि उन्हें इसके लिये केन्द्र सरकार को प्रतिवेदन देना होगा.
कोविड-19 के उपचार के लिए चयनित ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में मंगलवार सुबह 100 से अधिक नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी घटिया पीपीई किट दिये जाने के विरोध में बाहर धरने पर बैए गए.
दिल्ली पुलिस के अब तक 70 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित. इनमें 9 पुलिसकर्मी अब तक ठीक हो चुके हैं.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों से उन्हें वापस लाने के लिए किराया वसूले जाने की निंदा करते हुए कहा कि अगर सरकारें मजदूरों का किराया देने में आनाकानी करती हैं तो बसपा इन मजदूरों को भेजने में योगदान करेगी.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हो गए हैं. सबसे ज्यादा मामले दिल्ली बटालियन और त्रिपुरा से रिपोर्ट हुए हैं. दिल्ली में बल के कर्मियों को जामिया नगर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर तैनात किया गया था.
प्रयागराज जिले में मंगलवार को नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के और तीन मामले सामने आए. शुक्रवार को जिले में जो चार व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे उनमें से एक लूकरगंज निवासी व्यक्ति के तीन परिजनों की रिपोर्ट में भी मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है.
कोरोना वायरसः अमेरिका में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए इस हफ्ते से विशेष उड़ाने शुरू होंगी
कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों की वजह से अमेरिका में फंसे हजारों भारतीयों को निकालने के लिए विशेष उड़ानों के सैन फ्रांसिस्को और अन्य शहरों से इस हफ्ते रवाना होने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। विशेष विमान सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, शिकागो और वाशिंगटन डीसी से उड़ान भर सकते हैं. कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों की वजह से अमेरिका में फंसे भारतीय छात्रों और लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए आने वाले हफ्तों में उड़ानों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है.
इंग्लैंड के विश्व कप विजेता हरफनमौला बेन स्टोक्स कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहे अस्पतालों और एक चैरिटी के लिये धन जुटाने के मकसद से पहली बार मंगलवार को हाफ मैराथन दौड़ेंग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई मजबूती से आगे बढ़ रही है लेकिन कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए इसे कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज की महिला तीमारदार कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी है. पिछले 11 दिनों के अंदर अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का यह सातवां मामला है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को पांच और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 82 हो गयी है. इस बीच 38 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या भी बढ़कर 3,099 हो गई है.
देश में कोविड-19 से हुई 1,568 मौतों में से सबसे ज्यादा 583 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 319, मध्य प्रदेश में 165, पश्चिम बंगाल में 133, राजस्थान में 77, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 50 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है.
डेमोक्रेटिक सांसदों के एक समूह ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच एशियाई मूल के अमेरिकियों के खिलाफ घृणा अपराध बढ़े हैं और ट्रंप प्रशासन से अनुरोध किया कि वह इसे रोकने के लिये ठोस कदम उठाए.
मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 46433 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 3900 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 195 लोगों की मौत हुई है.


0 टिप्पणियाँ