1.भारत का सबसे ताक़तवर व्यक्ति कोरोनावायरस महामारी की राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपदा के दौरान हम भारतीयों के साथ संवाद करने के लिए तैयार नहीं है. छह साल हो गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी आत्मसंवाद ही पसंद करते हैं. ‘मोदी जी आपसे मेरा ये सवाल है’ बोलने की कल्पना मात्र से हममें से कई लोग रोमांचित हो जाते होंगे. ये भारतीय मीडिया पर मोदी की चुप्पी का प्रभाव है.
2.राजनीतिक प्रेक्षकों के लिए नरेंद्र मोदी का एक खुला और स्वत:स्फूर्त संवाददाता सम्मेलन किसी सुखद कल्पना जैसा है. हालांकि, यह कल्पना अब एक आवश्यकता में बदलते जा रही है. हम चुनावी मौसम में नहीं हैं. ये राजनीतिक दलों के बीच कीचड़ उछालने के खेल का वक्त भी नहीं हैं. हम एक महामारी के दौर में हैं. एक ऐसी महामारी जो तेज़ी से फैल रही है, जिसा कोई इलाज नहीं है और जिसने भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल के रख दी है. लोग या तो कोविड-19 की वजह से या फिर राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के कारण भूख से मर रहे हैं. हमें कठिन सवाल पूछने की जरूरत है, भले ही ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दिए जाने का जोखिम हो.
हर नेता — अमेरिकी .राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से लेकर जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल तक — सवालों. के जवाब दे रहा है .और जनता के लिए खुद को हाजिर कर रहा है.
3.प्रधानमंत्री मोदी, क्या आप इस बात से अवगत हैं कि आपने जिसे अपने आईटी सेल का प्रभारी बनाया है वो कैलेंडर नहीं देखता? क्या कोई कृपा कर अमित मालवीय को सूचित करेगा कि हम अप्रैल 2020 में हैं और मई 2019 .बहुत पहले बीत चुका है, और भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत चुकी है? और मध्य प्रदेश भी वापस आपकी झोली में आ चुका है. वह पिछले तीन महीनों से एक तरह की ‘इस्लामी बगावत’ का हौवा खड़ा कर रहे हैं, क्योंकि नया खलनायक कोरोनावायरस है – और उसकी कोई राजनीतिक विचारधारा नहीं है.
4.ये अच्छा होगा अगर मालवीय अपने 32 लाख . सदस्यों का उपयोग मुसलमानों के खिलाफ लगातार झूठी बयानबाज़ी के ज़रिए वैमनस्य और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के बजाय राहत और जागरूकता अभियानों के लिए करें. हम जानते हैं कि पुरानी आदतें मुश्किल से मरती हैं, पर कृपया भारत से इस महामारी की विदाई तक नफ़रत फैलाने के अपने काम को रोक दें. और केवल प्रधानमंत्री मोदी ही इस समय मालवीय को ‘हम मुसलमानों से घृणा करते हैं‘ के रपटीले रास्ते से हटा सकते हैं.
1 टिप्पणियाँ
update dene ke liye super
जवाब देंहटाएं